Yogi Adityanath breaks silence on Gorakhpur, Phulpur by-elections loss; spells out reason for defeat. Uttar Pradesh CM said, “We accept the verdict of the people, this result is unexpected, we will review the shortcomings. I congratulate the winning candidates.”
गोरखपुर उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ की साख जुड़ी हुई थी... यूपी उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जनता ने अप्रत्याशित फैसला दिया है. हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं.' उन्होंने कहा कि यूपी में राजनीतिक सौदेबाजी हुई. उन्होंने कहा हम लोगों ने पूरी मेहनत की लेकिन क्या कमी रही इसकी हम समीक्षा करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लोकसभा उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए एक सबक है. इसकी समीक्षा आवश्यक है. उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं.'